Share this:
कभी ना करे खड़े होकर पेशाब – Never stand and pee Know Urine Amazing Facts
ध्यान दे यह आपके लिए जानना most important है :- स्वीडन देश में जल्द ही एक क़ानून बनने वाला है जिसमे पब्लिक टॉयलेट में पुरुषों को हमेशा बैठकर पेशाब करना होगा ऐसा इसलिए है क्योंकि खड़े होकर पेशाब करने से मूत्राशय सही तरीके से खाली नहीं हो पाता और ऐसा बार-बार होने से PROSTRATE GLAND खराब होने लगती है और साथ ही खड़े होकर पेशाब करने से मर्दों का यौन संबंध का वक्त कम हो जाता है बल्कि जो लोग बैठकर बाथरूम करते हैं उनका सेक्स टाइम भी ज्यादा होता है।
दोस्तों आज हम पेशाब के ऐसे कुछ अनसुने रोचक तथ्य को जानेगे।
- जब कभी आप गहरी नींद में होते हो और उस समय आप सपने में पेशाब कर रहे हो तो आपके बिस्तर पर पेशाब करने के चांस बहुत बढ़ जाते है।
- आपको जानकार हैरानी होगी की हमारे पेशाब में बैक्टीरिया नहीं होता है और ये बैक्टीरिया तब तक नहीं आता जब तक पेशाब ब्लेडर में रहता है |
bacteria |
- क्या आप जानते है पेशाब का प्रयोग दवा बनाने में भी होता है |😲😲 (For Example: Urokinese )
- दोस्तों आपने नोटिस किया होगा कि हमारा पेशाब हमेशा हल्का सा गर्म रहता है ऐसा इसलिए होता है क्युकी हमारे शरीर के तापमान के करण होता है।
Body Temperature |
- साँपो(Snake) में पेशाब स्टोर करने की थैली नहीं होती है |
इसे भी पढ़े :- असली और नकली पनीर पहचान सकते है इसे जानकर आप। you can identify real and fake cheese
- एक स्वस्थ इंसान के मूत्राशय में लगभग 300 से 500 मिलीलीटर तक पेशाब संग्रह सकता है।
- क्या आपको पता है मानव पेशाब (मूत्र) का उपयोग बारूद बनाने में भी होता है इसका बारूद में इस्तेमाल होने का मुख्य करण इसमें मौजूद नाइट्रोजन है।
- 17. सुबह के समय मानव पेशाब सुबह की पहली पेशाब दिन के अन्य समय की तुलना में सबसे ज्यादा अम्लीय होती है।
इसे भी पढ़े :- दांतो को असली रंग क्या होता है ? What Should be Real Colour Of Teeth ?
- मानव अपने पेशाब की थैली में केवल 5 कप यानि की 400-600 मिली तक ही पेशाब संग्रह कर सकता है और एक सामान्य मनुष्य दिन में कम से कम 7-8 बार पेशाब करता है। मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में करीब 10 लाख गैलेन ( 37 लाख लीटर) पानी को पेशाब के रूप में निकलता है जो कि एक छोटी सी झील के बराबर होता है यह है socking facts 😲😲
- अपने सुना होगा कि रेगिस्तान में पानी न मिलने पर लोग अपनी पेशाब पीना शुरु कर देते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि पेशाब में नमक(सोडियम) की मात्रा अधिक होने के कारण मनुष्य के शरीर में पानी की कमी ला देता है इसलिए अमेरिकी सैनिकों को खुद की पेशाब न पीने की सलाह दी जाती है।
- क्या आपको पता है कि बिल्ली का पेशाब अंधेरे में चमकता है क्योंकि इसमें फॉस्फोरस होता है जो ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही चमकना शुरु कर देता है।
- जब भालू शीतनिंद्रा में होता है तो वो ऐसी कारण करीब 6 माह तक पेशाब भी नहीं कर पता और ऐसे में उसमें शरीर उपस्थित पेशाब प्रोटीन में परिवर्तित होकर भोजन के रूप में इस्तेमाल होने लगता है। (क्या बात है गजब का fact है न )
- यह एक बहुत अजीब बात है कि पक्षियों के पेशाब और शौच का करने स्थान एक ही होता है लेकिन उनकी पेशाब पूरी तरह से लिक्विड नहीं होती बल्कि मुर्गे,कबूतर, की लैटरिंग को कभी ध्यान से देखें तो आपको इस लैटरिंग( मल) में सफेद-सफेद सा कुछ दिखाई देगा और वही सफेद सा दिखने पदार्थ इनका पेशाब होता है।
- आमतौर पर आप स्विमिंग पूल में तैराकी करने जाने आने लोगो के आंखों में जलन होने लगती होगी क्योंकि स्विमिंग पूल में नहाते वक्त करीब 20% ( 5 में से 1 ) लोग पेशाब कर देते हैं और जिससे पेशाब क्लोरीन(chlorine) के संपर्क में आ जाती है जिस कारण से आपकी आंखें लाल हो जाती है।
- कई लोग ऐसे भी कि जो केवल खाली बाथरूम में ही पेशाब कर पाते हैं वह अपने आसपास लोगों की मौजूदगी में पेशाब नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें ‘पी शइनेस’ नाम की बीमारी होती है। इस बीमारी के कारण उन्हें लगता है कि कोई उन्हें देख रहा है जिससे वो लोग पेशाब करने में uncomfortable लगता है।
- कई लोगों का व्यायाम के दौरान, हंसते समय और खांसते समय पेशाब निकल जाती है ऐसे में शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है क्योंकि यह एक सामान्य घटना जिसे ‘स्ट्रेस यूरिनरी इन्कॉन्टीनेंस’ के नाम से जाना जाता है।
- कई बार आदमियों को लगता है कि स्पर्म और पेशाब एक साथ निकलते हैं तभी तो आपकी पेशाब के साथ पानी जैसा सफेद लिक्विड निकलता है लेकिन यह बिल्कुल एक गलतफहमी है वास्तव में होता यह है कि एक समय में पुरुषों के शरीर से कभी भी स्पर्म और पेशाब नहीं निकल सकता है क्योंकि स्पर्म निकलते वक्त एक मासंपेशी सिकुड़ने की वजह से पेशाब थैली का रास्ता बंद हो जाता है इसलिये सेक्स के बाद तुरंत पेशाब नहीं कर पाते हैं वहीं अगर पेशाब करते वक्त थोड़ी से उत्तेजना उत्पन्न हो जाए तो आपकी पेशाब के साथ पेनिस से सफेद लिक्विड निकलने लगता है, दरअसल यह स्पर्म नहीं होता बल्कि PRE-CUM कहा जाता है, इसमें मरे हुए शुक्राणु होते हैं और इससे महिला गर्भवती भी नहीं हो सकती.
- अंटार्कटिका के ग्लेशियरों में जमी हुई बर्फ का कम से कम 3 फीसदी भाग पेंगुइनों(penguins) की पेशाब है।
इसे भी पढ़े :-कटहल के साथ इन चीजों को नहीं खाना चाहिए। These things should not be eaten with jackfruit.
- यूरोप(Europe) में कम से कम 200 साल पहले महिलाएं पुरुषों की तरह खड़े होकर पेशाब(urine) करती थी क्योंकि उनके कपड़े बहुत लंबे होते थे और वह नीचे चड्ढी नहीं पहनती थी।
- अगर आपकी पेशाब(Urine) का रंग गुलाबी(pink) हो जाए तो हो सकता है आपको किडनी संक्रमण संबंधित बीमारी हो। और आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए वहीं अगर आपकी पेशाब भूरे रंग की होती है तो आपको पेशाब में पुराने खून, लिवर की समस्या है तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
- अगर आपकी पेशाब गहरे पीले रंग की हो रही है तो आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए लेकिन आपके पेशाब गहरे पीले के साथ आपकी आँखे भी पीले है तो जितनी जल्दी हो आप डॉक्टर के पास जाये।
दोस्तों आपको यह Post अच्छा लगा हो तो इसे जरूर से शेयर करे
Share this: