अन्तरिक्ष के रोचक तथ्य जाने Know Amazing Facts About Space
Space Astronaut |
1. अगर आप अंतरिक्ष ( Space ) में बिना स्पेस सूट के जायेगे तो आपकी मौत शरीर के फटने से हो जाएगी क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाव Pressure नही होता है।
2. अंतरिक्ष सूट ( Space Soot ) को बनाने में लगभग 12 मिलियन डाॅलर खर्च होता हैं।
3. आप अंतरिक्ष ( Space ) में रो नहीं कर सकते है कहने का अर्थ है की Space में गुत्वाकषर्ण Gravity ना होने के कारण आपके आँसू कभी गिरेंगे ही नहीं।
4. क्या आपको पता है स्पेस ( Space ) में पहली बार सेल्फी Selfie 1966 में बज एल्ड्रिन द्वारा खींची लिया गया था। अब इस सेल्फी की कीमत 6 लाख रूपए हो चुकी है।
5. आपको इस fact सुनकर हसी आएगी की स्पेस ( Space ) में जाने वाले एस्ट्रोनॉट (Astronaut) पाद नहीं सकते, क्योंकि वहां गुरुत्व (Gravity) नहीं है, जिसके कारण पेट में द्रव्य को गैस से अलग हो पाते है।
इसे भी पढ़े :–असली अंडे की विशेषताएं (असली अंडे)
6. आप जानते है की पृथ्वी से आसमान नीला दिखाई देता है, लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को यह काला Black दिखाई देता हैं।
7. अंतरिक्ष Space में हमारी सूरज सफेद दिखाई देता है जबकि हमे पृथ्वी से सूरज पीला दिखाई देता है।
8. 10 अगस्त 2015 को, नासा के अंतरिक्ष यात्री ने पहली बार अंतरिक्ष( Space ) में ही उगाया हुआ खाना खाया।
9. साल 1962 में, अमेरिका ने अंतरिक्ष ( Space ) में एक हाइड्रोजन बम Hydrogen Bomb को उड़ा दिया जो कि हिरोशिमा पर गिराए बम से 100 गुना अधिक शक्तिशाली था।
10.अंतरिक्ष ( Space ) में अंतरिक्ष यात्री अपने पेशाब को एक विशेष जल उपचार संयंत्र से गुजारते है जिससे वो पेशाब पीने के योग्य हो जाये।
इसे भी पढ़े :–दिमाग को बहुत तेज बनाने के लिए इसे पढ़े। Read this to make your brain very sharp.
11. अंतरिक्ष ( Space ) में यदि आप तेज चिल्लाते है तो आपकी आवाज कोई नहीं सुन पायेगा क्योकि वहां पर आपकी आवाज को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचाने का कोई माध्यम Medium नहीं हैं।
12. क्या आपको पता है कि अंतरिक्ष ( Space ) में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं।
13. अंतरिक्ष यात्री जब अंतरिक्ष ( Space ) से लौटकर पृथ्वी पर आते है तो उन्हें पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण Gravity के हिसाब से ढलने में थोड़ा समय लगता है। अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर अंतरिक्ष की तरह चीजों को हाथ से छोड़ देते हैं जिससे पृथ्वी पर चीजें जमीन पर गिर जाती हैं और टूट जाती हैं।
14. अंतरिक्ष यात्री ( Astronaut ) को सोने ( for sleeping )के लिए काफी मेहनत करनी होती है। उन्हें आंखों पर पट्टी बांध कर एक बंकर में सोना होता है अगर वह ऐसा ना करे तो अंतरिक्ष ( Space ) में तैरते तैरते इधर-उधर टकरा जायेंगे।
16. 20 जुलाई, 1969 को अमेरिका ( America ) के Apollo 11 मिशन के जरिए चांद पर पहली बार इंसान के कदम पड़े थे और तब Neil Armstrong ने चांद पर कदम रखते हुए कहा एक छोटा-सा कदम, लेकिन मानवता के लिए एक लंबी छलांग।
इसे भी पढ़े :दोस्तों आप जानिए पपीता खाने के फायदे और नुकसान
17. अंतरिक्ष ( Space ) में आप हर 90 मिनट में सूर्योदय देख सकते हैं लेकिन इसी कारण अंतरिक्ष यात्री को सोने में काफी परेशानी होती है।