जाने शरीर में प्रोटीन की कमी के मुख्य लक्षण | KNOW THE MAIN SYMPTOMS OF PROTEIN DEFICIENCY IN THE BODY
प्रोटीन की कम से जोड़ों में दर्द – JOINT PAIN DUE TO LACK OF PROTEIN
अक्सर प्रोटीन की कमी का सीधा असर हमारे जोड़ों के दर्द के रूप में देखने को मिलता है और साथ ही इसकी कमी से जोड़ों में दर्द होने के साथ-साथ मांसपेशियों में अकड़न की समस्या सकती है। इसके कारण आपको आर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा पैदा हो जाता है।
प्रोटीन की कमी से बच्चों का विकास सही ढंग से नहीं हो पाता इसलिए हमे बच्चो के BALANCED FOOD में प्रोटीन का सही से ख्याल रखना चाहिए।
प्रोटीन की कमी के कारण हिमोग्लोबिन में कमी – Hemoglobin deficiency due to protein deficiency
शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण सफेद रक्त कोशिकाओं (सफेद रक्त कोशिकाओं (WBC) हमारे योद्धाओं कर रहे हैं; हमारे शरीर के अंदर सेना हमारी ओर से सुरक्षा प्रदान करता है) की संख्या में कमी आ सकती है और हिमोग्लोबिन भी कम हो जाता है और इसके कारण हमारे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है।
प्रोटीन की कमी हर वक्त थकान महसूस करना – Protein deficiency feeling tired all the time
इसे भी पढ़े – असली और नकली पनीर पहचान सकते है इसे जानकर आप। you can identify real and fake cheese
प्रोटीन की कमी से ब्लड शुगर का लेवल की समस्या – Blood sugar level problem due to lack of protein
प्रोटीन की कमी के कारण थोड़ा सा भी शारीरिक श्रम करने से थक जाना और बार बार भूख लगना ऐसा इसलिए होता है क्युकी प्रोटीन की कमी से रक्त (Blood) में शर्करा (Sugar) का स्तर कम हो जाता है जिसके फलस्वरूप इन समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
प्रोटीन की कमी से बार बार बीमार होना – Sick of protein deficiency
प्रोटीन की कमी के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना, बार बार बीमार पड़ना और शारीरिक दर्द की समस्या से गुजरना इत्यादि समस्याओ से गुजरना पड़ सकता है।
प्रोटीन के अभाव से नाखूनों का कमजोर होना – Weakness of nails due to lack of protein
प्रोटीन की कमी से बालों का झड़ना – Hair loss due to lack of protein
शरीर को उचित मात्रा में प्रोटीन न मिले तो आपको बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। इसलिए बालो के लिए प्रोटीन बहुत ज्यादा महत्व रखता है।
घाव भरने में प्रोटीन है बहुत महत्वपूर्ण – Protein is very important in wound healing
प्रोटीन की कमी से हमारे शरीर के घाव जल्दी से नहीं भरते ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रोटीन शरीर में नए सेल्स, टिशू और स्किन का बनाते है और प्रोटीन की कमी से इनका निर्माण रुक जाता है और जिसके कारण घाव जल्दी नहीं भरते।
इसे भी पढ़े – जरूर करे मखाना का सेवन स्वस्थ रहने के लिए – Must eat Makhana to be healthy in Hindi
इन चीजों खाने से आपको मिल सकता है प्रचुर मात्रा में प्रोटीन – YOU CAN GET ABUNDANT PROTEIN BY EATING THESE THINGS
इसलिए हमे रोजाना अपने संतुलित भोजन में एक गिलास दूध जरूर से लेना चाहिए। इसके अलावा आपको पनीर और दही जैसे डायरी प्रोडक्ट को भी शामिल करना चाहिए।